हरीश दुहन होंगे एसईसीएल के नए सीएमडी, पीईएसबी ने की अनुशंसा
सूरज श्रीवास्तव
8450054400
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) पद के लिए लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने हरीश दुहन के नाम की अनुशंसा की है।
शनिवार को आयोजित साक्षात्कार के बाद पीईएसबी ने चयन सूची जारी की। एसईसीएल के सीएमडी पद के लिए कई अधिकारियों ने साक्षात्कार में भाग लिया था, लेकिन हरीश दुहन का नाम सबसे उपयुक्त पाया गया।
वर्तमान में हरीश दुहन सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) में निदेशक (तकनीकी एवं प्रचालन) के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने यह पद इसी वर्ष मार्च में संभाला था।
हरीश दुहन के पास खनन और तकनीकी प्रचालन के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है। उनकी नियुक्ति से एसईसीएल को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।