शहनाज की आवाज सुन झूम उठा उचेहरा प्रांगण

माई सबसे बड़ी है तू गायिका रिजा खान और बाली
ठाकरे के भक्ति गीत में डूबा नगर
नौरोजाबाद। मध्य प्रदेश की मशहूर गायिका रिजा खान, बाली ठाकरे के भक्ति गीत में डूबा उमरिया जिले का नौरोजाबाद माँ दुर्गा की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई वही रिजा खान, बाली ठाकरे ने जैसे ही देवी गीत गाया बडी है तू बडी है तू, ओ माई सबसे बड़ी है तू, ओ माई सबसे बडी है तू ,और ए लोग रहती है मेरे साथ मेरी मां की दुआ मै ंडूबती हूं तो समंदर उछाल देता है यह सुनते ही लोग झूमने लगे। इसी कड़ी में आदिशक्ति जगत जननी मां Óवाला उचेहरा वाली के धाम में मध्य प्रदेश की मशहूर गायिका शहनाज अख्तर पहुंची, जहां मां के चरणों में शीश झुका कर पूजा-पाठ कर देवी जागरण का कार्यक्रम संचालित किया गया, वही देर रात तक देवी जागरण कार्यक्रम में उचेहरा धाम से लगे ग्रामीण अंचलों से जिले के कोने-कोने से लोग पहुंचे रहे थे, देवशहनाज की आवाज सुन झूम उठा उचेहरा प्रांगण
माई सबसे बड़ी है तू गायिका रिजा खान और बाली ठाकरे के भक्ति गीत में डूबा नगर