हेलो मैं जिला अध्यक्ष के यहां से……मुन्ना अपना आदमी है…… ट्रैक्टर छोड़ दो

शहडोल। बस से लेकर ट्रक और चोरी के बड़े-बड़े वाहन काटने वाले मुन्ना भाई इन दिनों अपने घर के दरवाजे के सामने कमल का निशान लगाकर खुद को मुन्ना भाई एमबीबीएस से कम नहीं समझ रहे हैं, लगातार उनके यहां वाहनों की बिना परिवहन विभाग की अनुमति के काटे जाने की शिकायतें आ रही है, इस मामले में बीते दिनों का की एक चर्चा कोयलांचल में जमकर हो रही है ।
यहां राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर चोरी के दो ट्रैक्टर पकड़े जाते हैं, पुलिस उन्हें थाने लेकर आती है और फिर एक फोन कॉल पर ट्रैक्टर छोड़ दिए जाते हैं यह कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले चोरी की बस और अन्य के थानों में अन्य वाहन भी छोड़े गए सिर्फ एक कॉल पर छोड़ दिए गए है, इससे मुन्ना भाई का सीना चौड़ा हो जाता है और संबंधित थाने की पुलिस बैक फुट पर खड़ी नजर आती है।
शहडोल के गौरतरा में रहने वाले मुन्ना भाई का रसूक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, गौरतलब है कि कुछ माह पहले पुलिस ने यहां दबीश दी थी और अवैध रूप से वाहनों के काटे जाने का मामला सामने आया था, लेकिन अब मुन्ना के गौरतरा स्थित प्लाट पर एक नहीं बल्कि कई दर्जन वाहन न सिर्फ शोभा बढ़ा रहे हैं बल्कि वहां कई लोगों को रोजगार देकर चोरी छुपे वाहन काटने और जबलपुर की मंडियों के अलावा कबाड़ के टीमों पर भेजने का काम भी मिल गया है।
मुन्ना भाई का रसूक जब भी कहीं टकराता है तो एक फोन कॉल पर मुन्ना भाई की गाड़ी आगे बढ़ जाती है, जिले की कई थानों की पुलिस इस मामले को लेकर पेशोपेश में है कि मुन्ना भाई का आखिर किया किया जाए, बस एक फोन कॉल आता है और मुन्ना भाई का रसूक वर्दी के सर चढ़कर बोलने लगता है।