किराना दुकान की आड़ में बेचता था गांजा

पुलिस ने 4 किलो गांजा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
ब्यौहारी। थाना में 21 अक्टूबर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बराछ पूरन टोला में सुनील पटेल पिता रामनरेश पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी बराछ अपनी किराने कि दुकान में मादक पदार्थ गांजा ग्राहकों को बेचने के लिए भारी मात्रा में रखा है।
मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु पुलिस स्टाफ रवाना होकर ग्राम बराछ में संदेही सुनील पटेल पिता रामनरेश पटेल कि किराना दुकान में पहुँचे तो संदेही पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे स्टाफ की मदद से पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनील पटेल पिता रामनरेश पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी बराछ का होना बताया। संदेही सुनील पटेल की दुकान की तलाशी लेने पर दुकान के अंदर एक सफेद रंग की बोरी में 4 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 44,000 रूपये मिला। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह करीब 05 वर्ष से अपनी किराना दुकान में गांजा रखकर ग्राहकों को बेचता है। गांजा लाकर एक व्यक्ति चोरी-छुपे दे जाता है, उसका नाम पता नहीं जानता हूँ। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
कार्यवाही एसडीओपी (ब्यौहारी) भविष्य भास्कर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक मोहन पड़वार, आरक्षक नीरज सिंह, चित्रांशू शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।