एचपी आपके द्वार के माध्यम से मिल रहा गैस कनेक्शन

(डी.डी. वासवानी)- 7354157444/ 9301963666
उमरिया। नगर के ग्राम घुलघुली में एचपी आपके द्वार के मध्यम से द्विवेदी एचपी गैस ने कैंप लगा कर भारी छूट में गैस कनेक्शन बांटा। डीलर योगेश द्विवेदी ने बताया कि एचपी कम्पनी ने एचपी आप के द्वार जाकर कनेक्शन देने का काम कर रही है। इस अवसर पर इंद्रपाल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश तिवारी, शीतल साहू, कुलदीप, शुभम, नत्थू गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।