दोबारा झगड़ा किया तो खत्म कर दूंगा

0

मारपीट करने वालों पर दर्ज हुआ मामला

बुढ़ार। राज उर्फ छोटू सोनी पिता अर्जुन उर्फ अन्नू सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी बनियान टोला रोजगार कार्यालय के पास वार्ड नंबर 3 ने टी.एस . उर्फ अनूज सोनी के साथ रिपोर्ट लिखाई कि करीब एक हफ्ते पहले बड़े पापा हम लोगों का डिक्स का तार काट दिए थे तथा दीवाल काटकर बीम उठा दिए थे, जिस पर विवाद भी हुआ था उसी रंजिश को लेकर 05 नवम्बर को शाम करीब 7:30 बजे मैं और मेरा भाई घर के सामने बैठे थे , उसी समय चाचा करिया उर्फ अर्जुन सोनी तथा उसका लड़का आदित्य उर्फ आशु सोनी दोनों हाथ में डंडा लिए आए और चाचा ने अपशब्द गाली गलौच कर बोला कि मेरे भाई भीमसेन सोनी को गाली गलौज क्यों करते हो कहकर डंडे से मारपीट करने लगे आदित्य सोनी डंडे से मेरे सिर में मारा, जिससे चोट लगी और खून बहने लगा तथा करिया उर्फ अर्जुन सोनी मेरे भाई को डंडे से मेरे बाएं पैर में मारा, हल्ला गुहार किया तो अंजल गुप्ता, विपिन सोनी, जयदीप गुप्ता आकर बीच बचाव किए, तो दोनों लोग गाली गलौच करते हुए बोल रहे थे कि आज तो बच गए दोबारा मेरे बड़े भाई से झगड़ा किए तो जान से खत्म कर दूंगा एवं धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने करिया उर्फ अर्जुन सोनी एवं आदित्य उर्फ आशु सोनी दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed