लापरवाही पर थाने से हटाए गए जयसिंहनगर के प्रभारी….. इधर अमलाई थाना प्रभारी ने माइंस में गुंडागर्दी करने वालों को किया गिरफ्तार

वहीं दूसरी और जिले के दूसरे छोर पर स्थित अमलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर खुली खदान में गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात वाहन चालकों के द्वारा साथ की गई गंभीर मारपीट के मामले में हमले की पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम चौधरी, मिथिलेश, 3 अन्य को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित कर ली है, पुलिस ने इस मामले में गुंडा टैक्स वसूलने की बातों का खंडन किया है,बल्कि यह बातें सामने आई है कि तथाकथित बदमाश खुद और अन्य लोगों से यहां ट्रकों में लोड होने वाले कोयले की लेबलिंग आदि करवाते थे और उसके नाम पर मजदूरी तथा अन्य रुपया वसूलते थे, इसी बात को लेकर आधी रात को इन सब के बीच कहां सुनी हुई और चालकों के साथ गंभीर मारपीट कर दी गई, फिलहाल शहडोल पुलिस के लिए अच्छी खबर है पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें संभवत आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।