… इस छात्रावास में एक दिन में होते हैं महीनो के हस्ताक्षर

0

Shrisitaram patel – 9977922638

… इस छात्रावास में एक दिन में होते हैं महीनो के हस्ताक्षर
कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास जैतहरी की अधीक्षिका सुनीता का कारनामा
दर्जनो शिकायतों के बाद भी 07 वर्षो से अधीक्षिका पर नहीं हुई कार्यवाही

आदिवासी छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधा देने के लिये व शिक्षा से जोड़ कर रखने के लिये छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। उनके रहने, खाने, नहाने सहित जरूरत की सामग्रियों की सुविधा प्रदान की जाती है। परंतु छात्रावास में पदस्थ अधीक्षिका की लापरवाही के साक्ष्य होने के बाद भी शासन प्रशासन कार्यवाही के बजाये 07 वर्षो से नतमस्तक दिखाई दे रहा है।

अनूपपुर। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास जैतहरी में 07 वर्षो से पदस्थ अधीक्षिका श्रीमती सुनीता यादव के लापरवाही की शिकायत कई वर्षो से की जा रही है। पंच, सरपंच से लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाल्मीक राठौर ने शासन प्रशासन से लगातार करते आ रहे हैं। अधीक्षिका पर छात्रावास को शासन की मंशा अनुरूप संचालित न किये जाने के आरोप लगाये गये हैं। श्रीमती सुनीता यादव बालिकाओं की सुरक्षा व सुख सुविधाओं से वंचित रखकर छात्रावास से ही अनुपस्थित रहती हैं। निरीक्षण के दौरान इनकी लापरवाही व अनियमितता के साक्ष्य पाये गये हैं उसके बावजूद भी इनके जादू के आगे शासन प्रशासन बौना हो जाता है।

एक दिन में महीनों के हस्ताक्षर


कहावत है कि ‘जब सैंया भये कोतवाल तो फिर डर काहेका’ कुछ इसी तरह का नजारा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास जैतहरी मे पदस्थ अधीक्षिका श्रीमती सुनीता यादव का है। इनका जादू और क्रियाकलापों के आगे संकुल प्राचार्य ही नहीं बल्कि जनजातीय कार्य विभाग मे बैठे कर्णधारों को भी फना कर देता है। यही कारण है कि कई दिनों तक अनुपस्थित रहने के दौरान एक ही दिन मे महीने भर का हस्ताक्षर पूर्ण कर लिया जाता है। न तो इन्हें शासन प्रशासन का खौफ है और न ही बालिकाओ की सुरक्षा का ख्याल है। अपने जादू से सभी को सम्मोहित कर अपने दागदार ड्यूटी को पाक साफ कर लिया जाता है।

दिनचर्या सामग्री नदारद
19 सितम्बर को औचक निरीक्षण में पहुंची जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती बाल्मीक राठौर ने संबंधित पदाधिकारियों को बुलाकर मौका पंचनामा तैयार करते हुये स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि बच्चों से चर्चा के दौरान पाया गया कि दिनचर्या मे उपयोग किये जाने सामग्री जैसे ब्रश, जीभी, पेस्ट, साबुन, सैम्पू, तेल इत्यादि बच्चों को अभी तक अप्राप्त है। इतना ही नहीं बच्चों के बैंक खाते में कुछ राशियो का भुगतान भी किया जाता है वह भी नहीं किया गया है। राशन पंजी पुस्तिका, सामग्री पंजी, बच्चियों की उपलब्धता पंजी सहित छात्रावास संचालन में उपयोग होने वाली दर्जनों सामग्रियां तैयार ही नहीं की गई हैं।

न्यायप्रिय कलेक्टर से न्याय की मांग
शा0 पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिवनी में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक श्रीमती सुनीता यादव 07 वर्षो से कस्तूरबा बालिका छात्रावास (रमसा) में बतौर अधीक्षिका पदस्थ हैं। अपने कर्तव्यों से विमुख होकर शासन के मंशा के विपरीत छात्रावास का संचालन कर रही हैं। दर्जनों बार शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होने से जनप्रतिनिधियों में निराशा है एवं बच्चों का भविष्य अंधकारमय होने से पूर्व अधीक्षिका श्रीमती सुनीता यादव को हटाये जाने की मांग की है। न्यायप्रिय कलेक्टर हर्षल पंचोली से पंच, सरपंच ग्राम पंचायत सिवनी तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाल्मीक राठौर ने कार्यवाही की मांग की है।

इनका कहना है
छात्रावास की अनियमितता व अधीक्षिका की गैर जिम्मेदाराना कार्य को लेकर कई बार शिकायत की गई एवं उच्च अधिकारियों को अवगत भी कराया गया, परंतु न तो संकुल प्राचार्य ध्यान दे रहे हैं और न ही शासन प्रशासन को बच्चों के भविष्य की चिंता है। कलेक्टर से मेरा आग्रह है कि मामले में संज्ञान लेते हुये कार्यवाही की जाये।
श्रीमती पार्वती बाल्मीक राठौर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष
***************
खाद्यान्न पंजी, सामग्री वितरण एवं राशि हस्तांतरण के साथ ही अधीक्षिका की उपस्थिति के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जांच कर रहे हैं। हमने मौका पंचनामा तैयार कर अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
हेमंत मिश्रा, संकुल प्राचार्य शा० उ० मा० जैतहरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *