वेंकटनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 58 क्विंटल 70 किलो अवैध कोयला जब्त

Parikchit singh
वेंकटनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 58 क्विंटल 70 किलो अवैध कोयला जब्त
कुल मसरूका 8.25 लाख रूपए बरामद
वेंकटनगर। वेंकटनगर पुलिस को शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन क्र सीजी 10 बीए 0962 जो अनूपपुर तरफ से छत्तीसगढ़ तरफ जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर चौकी में पदस्थ एएसआई सुरेश अहिरवार, प्रधान आरक्षक सुखदेवराम भगत, आरक्षक विजय टाटू, बलराम पैकरा, सोनू पर्ते के साथ वेंकटनगर रेलवे अंडरब्रिज के पास घेराबन्दी कर संदिग्ध पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसमे बोरी में कोयला लदा हुआ था। जो आमाडाड बरतराई से छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा ले जा रहा था। वाहन चालक संतोष चौधरी निवासी मुण्डा से कोयले के सम्बंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई, जो वाहन चालक के पास नही मिला। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को चौकी वेंकटनगर लाकर खड़ा किया गया। वही उक्त वाहन के विरुद्ध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर सभी बिंदुओं पर विवेचना की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी वेंकटनगर सहायक उप निरीक्षक सुरेश अहिरवार, प्रधान आरक्षक सुखदेव राम भगत, आरक्षक बलराम पैकरा, विजय टाटू, सोनू पर्ते की सराहनीय भूमिका रहीं हैं।