नवनियुक्‍त मण्‍डल अध्‍यक्ष के द्वारा किया गया महात्‍मा गॉधी ग्राम सेवा केन्‍द्र अमझोर का उद्धाटन

0

जयसिंहनगर, ग्राम पंचायत अमझोर में महात्‍मा गॉधी ग्राम सेवा केन्‍द्र का उद्धाटन आज शनिवार को मुख्‍य अतिथि, संजय गुप्‍ता मण्‍डल अध्‍यक्ष अमझोर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मण्‍डल अध्‍यक्ष संजय गुप्‍ता, रामनारायण पाण्‍डेय मण्‍डल अध्‍यक्ष जयसिंहनगर, राजेश द्विवेदी मण्‍डल अध्‍यक्ष करकी द्वारा महात्‍मा गॉधी की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण करने के पश्‍चात रिबन काटकर महात्‍मा गॉधी ग्राम सेवा केन्‍द्र अमझोर का उद्घाटन किया गया। तत्‍पश्‍चात महात्‍मा गॉधी ग्राम सेवा केन्‍द्र के ब्‍लाक इंचार्ज ज्‍योतिप्रकाश यादव अपने उद्बोधन में कहा कि डिजिटल इण्डिया प्रोंग्राम के तहत इस केन्‍द्र से सभी ग्रामीण जनों को डिजिटल सेवाएं एकल खिडकी के माध्‍यम प्राप्‍त होगी। जिसमें मुख्‍यत: एम.पी.ई-डिस्ट्रिक्‍ट, सी.एस.सी, बैंकिग सेवाएं, शिक्षण सेवाएं, व किसानों से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाईन सेवाएं ग्राम पंचायत स्‍तर पर इस केन्‍द्र के माध्‍यम से ग्रामीण जनों को उपलब्‍ध होंगी। इस अवसर पर महात्‍मा गॉधी ग्राम सेवा केन्‍द्र के डिस्ट्रिक्‍ट इंचार्ज श्री दुर्गेश मिश्रा, ब्‍लाक इंचार्ज श्री अमित मिश्रा जनपद पंचायत ब्‍यौहारी, नव नियुक्‍त VLE प्रीती सिंह, शिवम कुमार रजक, सुशील तिवारी, कमलेश सिंह, शिवकुमार मिश्रा, कामता चतुर्वेदी, शैलेश गुप्‍ता, राहुल पाण्‍डेय एवं वरिष्‍ठ ग्रामीण जनो के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव उ‍पस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed