लिकर किंग राय के यहां आयकर की दबिश @ करोड़ों नगद सहित दस्तावेज जब्त, जांच जारी

भोपाल। प्रदेश के दमोह जिले में अभी से कुछ घंटे पहले आयकर विभाग के द्वारा दबिश दी गई है, शंकर राय और कमल राय के दमोह स्थित आवास पर दी गई दबिश में करोड़ों रुपए नगद सहित करोड़ों के दस्तावेज,भूखंड, भवन आदि के साथ ही कई अन्य पार्टियों के दस्तावेज मिलने की खबर है।
गौरतलब है कि संजय राय दमोह तथा आसपास के जिलों में शराब के अलावा वेयरहाउस व अन्य कारोबार में अपना दबदबा बनाए हुए थे इनका सूट के अलावा अन्य कई भी कारोबार थे जिसकी शिकायत आयकर विभाग को मिली थी अभी से कुछ घंटे पहले जबलपुर आयकर विभाग की टीम ने संजय राय के आवास पर दबिश दी है खबर यह भी है कि आवाज के अलावा उनके अन्य दर्जन भर ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने एक साथ दबिश दी है।