पुलिस झण्डा दिवस पर आपदा प्रबंधन की दी गई जानकारी

शहडोल। पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर विभिन्न दिवसों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर देश की एकता और पुलिस बलिदान के बारे में जागरूकता पैदा करने, पुलिस और जनता को सम्मिलित करते हुए विभिन्न खेलों का आयोजन (मैराथन, बालीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल आदि), पुलिस बलिदान संबंधी कहानियों को नवीन तरीके से चित्रित कर पेंटिंग/निबंध/प्रदर्शनी लगाये जाने, पुलिस बलिदान संबंधी डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाने जैसी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम 30 अक्टूबर को पुलिस झंडा दिवस के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.के. सागर एवं उप पुलिस अधीक्षक अखिलेश तिवारी की उपस्थिति में सरस्वती स्कूल पाण्डव में आपदा प्रबंधन की होमगार्ड पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल, प्रदर्शिनी एवं वीडियों क्लिप दिखा कर बताया गया कि कोई भी आपदा के समय किस प्रकार धैर्य एवं सावधानी से काम करना चाहिए। इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 500 स्कूली छात्र-छात्रांए उपस्थित रहे।
अमलाई में भी हुआ आयोजन