नेकी की दीवार के माध्यम से अनुपयोगी सामग्री को देकर लोगों को करें प्रेरित : उर्मिला

शहडोल। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे द्वारा बताया गया कि नगर के चौपाटी परिसर में ‘नेकी की दीवार’ नगरपालिका द्वारा संचालित है। जिसमें नगरवासियों से यह आग्रह है कि दीपावली पर्व के निकट आने पर लोग अपने घरों में साफ-सफाई का कार्य करते है। जिसमें परिवार जनों के पुराने अनुपयोगी सामग्री उपयोग से बाहर हो जाती है, जैसे पुराने कपड़े, पुराने जूते, बर्तन आदि। अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि नेकी की दीवार के माध्यम से हम सभी का प्रयास है नगर के ऐसे बुद्धजीवी जिनमें परोपकार की भावना समाहित है, वे इसके माध्यम से जरुरतमंदों को अपने अनुपयोगी सामग्री देकर समाजसेवा हेतु अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। सभी से आग्रह है कि सामग्री को व्यवस्थित तरीके से पैक कर ‘नेकी की दीवार’ पर रखें जिससे आपकी सामग्री को लेने वाला भी जरुरत की सामग्री को पाकर हर्षित हो, कोविड के नियमों का निरंतर पालन भी करते रहें ।