जगदीश वलेचा बने CA परिवारजनों ने शुभकामनाएं बधाई प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया
जगदीश वलेचा बने CA परिवारजनों ने शुभकामनाएं बधाई प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया
कटनी। इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अककॉउंट ऑफ इंडिया आईसीएआई द्वारा सीए फाइनल एग्जाम मई 23 के घोषित परीक्षा परिणामों में कटनी माधव नगर के प्रतिष्ठित वलेचा परिवार के होनहार सुपुत्र जगदीश वलेचा ने सभी विषयों पर विशेष योग्यता हांसिल कर उक्त परीक्षा सीए एग्जाम में सफलतापूर्वक चयनीत हो कर चार्टर्ड अककॉउंट बन कटनी् माधव नगर का गौरव बढ़ाया है। सीए जगदीश वलेचा दैनिक समाचार पत्र सहारा टुडे के कटनी जिला ब्यूरो चीफ विष्णु लक्ष्मी वलेचा के सुपुत्र है जगदीश वलेचा इस उपलब्धि पर परिवारजनों सहित वित्तीय सलाहकारों सहित इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं बधाई प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया है।।