पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर की गई मारपीट सिर पर आई गंभीर चोट
पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर की गई मारपीट सिर पर आई गंभीर चोट
कटनी ॥ जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र गांव मे एक घर में घुसकर 3 लोगों ने तोड़फोड़ कर एक वृद्ध के ऊपर लोहे के सबल्ल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार घायल रज्जु कुम्हार का गाव के ही राजू, संजय और सोमवति नामक व्यक्ति से विवाद चला आ रहा है उसी पुरानी रंजिश को लेकर गांव का ही राजू, संजय और सोमवति नें रज्जू कुमार के घर में घुसकर अचानक गाली गलौज करते हुए घर में रखे सामान की तोड़फोड़ कर सब्बल से जानलेवा हमला कर मारपीट की बीचबचाव करने आई रज्जू कुमारकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई है। वही पूरे मामले में बड़वारा थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी रज्जू कुमार की शिकायत पर मुहास ग्राम के राजू कुमार एवं उसकी पत्नी सोमवती और पुत्र संजय कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। पूर्व में आनवेदक की कई शिकायतें थाने आ चुकी हैं जिसमें वैधानिक कार्यवाही की गई है स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के द्वारा आए दिन ग्राम के भीतर अनावश्यक रूप से लोगों से विवाद किया जाता है फिलहाल इस मामले पर बड़वारा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ करीब आधा दर्जन धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है जिसमें धारा 452,294,323,324,506,34 शामिल है।