सीधी मे आदिवासी युवक पर किए गए अमानवीय कृत्य के विरोध में ज़िला युवा कांग्रेस नें कचहरी चौक में किया विरोध प्रदर्शन

0

सीधी मे आदिवासी युवक पर किए गए अमानवीय कृत्य के विरोध में ज़िला युवा कांग्रेस नें कचहरी चौक में किया विरोध प्रदर्शन


कटनी ॥ सीधी मप्र में आदिवासी युवक पर भाजपा नेता द्वारा किए गए अमानवीय कृत्य के विरोध में ज़िला युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के सयुक्त तत्वाधान में विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन के दौरान विरोध में बुलडोज़र लेकर कचहरी पहुँचे युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी एवं शिवराज सिंह का पुतला दहन करने का प्रयास किया जिस पर पुलिस प्रशासन ने वाटर चार्ज किया। कांग्रेसियों नें उक्त घटना के विरोध मे भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला का घर बुलडोज़र से जमीदोष करने की माँग की है । संक्षिप्त जानकारी अनुसार
भाजपा के सीधी विधायक केदार शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा गरीब असहाय आदिवासी युवक पर पेशाब करने जैसे आपत्तिजनक कृत्य का वीडियो सामने आते ही प्रदेश भर में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई आंदोलनरत है। जिसके विरोध में कटनी में ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु अंशू मिश्रा के नेतृर्व में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा कचहरी चौक में बुलडोज़र से पहुँचकर सीधी विधायक प्रतिनिधि के घर बुलडोज़र कार्यवाही की माँग करते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं द्वारा हाँथो में तख़्तियाँ लिए ज़ोरदार नारेबाज़ी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया,पूरा कचहरी चौक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस द्वारा बलपूर्वक वाटर चार्ज करते हुए कार्यकर्ताओं को तिथर बिथिर किया। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंशू मिश्रा ने बताया की प्रदेश भाजपा का जंगलराज आ चुका है,इनके कार्यकर्ता लगातार आपत्तिजनक कृत्य कर रहे है,गरीब आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब की गई ,व उसे धमका कर झूठे हलफ़नामे में दस्तख़त कराये गये,वीडियो की फ़ारेंसिक जाँच कर दोषी के घर बुलडोज़र कि कार्यकवाही की माँग की गई है। प्रदेश में जल्द भाजपा का जंगलराज ख़त्म होगा एवं कांग्रेस की जनप्रिय सरकार बनेगी। एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम् मिश्रा ने बताया की शिवराज के संरक्षण में अपराधी फल फूल रहे है,भाजपा द्वेषपूर्ण बुलडोज़र कार्यवाही करती है,जबकि बुलडोज़र कार्यवाही होने लायक़ अपराधी नेता भाजपा में सबसे अधिक है।इसके ख़िलाफ़ लगातार सड़को पर लड़ाई लड़ी जाएगी। कार्यक्रम को शहर कांग्रेस अध्यक्ष ,ग्रामीण अध्यक्ष ,ब्लॉक अध्यक्ष ने भी संबोधित करते हुए भाजपा कार्यकर्ता को संरक्षण देने वाली भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ जमकर हल्ला बोला। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस जन,कांग्रेस पार्षद दल,समस्त मोर्चा संगठन एवं कार्यकर्ताओं सहित अन्य साथियों की उपस्थिति रही ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed