आधारकाप में हुई डकैती की वारदात में बदमाशों के हमले में घायल डेयरी व्यवसायी की दुःखद मौत
आधारकाप में हुई डकैती की वारदात में बदमाशों के हमले में घायल डेयरी व्यवसायी की दुःखद मौत
कटनी ॥ कोतवाली थाना के आधारकाप में डकैती की वारदात में नकाबपोश डकैतों ने एक परिवार पर हमला कर घर में रखे सोने के जेवरातों कों लेकर परिजनों पर प्राणघातक हमला कर दिया था। इसमें मनीष शर्मा गम्भीर रूप से घायल थे जिन्हें जबलपुर रिफर किया गया लेकिन जबलपुर ले जाते वक्त मनीष शर्मा की मृत्यु हो गई। बीती रात्रि तकरीबन 2:30 से 3 बजे के बीच आधारकाप क्षेत्र निवासी डेयरी व्यवसाई मनीष शर्मा के घर अज्ञात हथियारबंद डकैतों ने धावा बोलकर पूरे परिवार को चाकुओं से गोद डाला था। परिवार के सभी सदस्य घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए थे जहां से सभी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन जबलपुर ले जाते समय रास्ते में ही डेयरी व्यवसाई मनीष शर्मा ने दम तोड़ दिया।