जैतपुर पुलिस ने हत्या के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
शहडोल। थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत 18 नवम्बर को फरियादी ध्यान सिंह पिता शंकर सिंह पाव उम्र 40 फरियादी ध्यान सिंह पिता शंकर सिंह पाव उम्र 40 साल निवासी कर्राबन थाना जैतपुर का 18 नवम्बर को उपस्थित थाना आकर इस आशय की सूचना दिया कि इसका लड़का रामलाल पाव उम्र 17 साल 8 माह का 17 नवम्बर को रात करीब 10 बजे घर से बिना बताये निकला था, जो घऱ वापस नहीं आया उसी दिन करीब 11:50 बजे महेश पाव निवासी कर्राबन के मोबाईल फोन पर ग्राम चरोहनडोल से ललिता पाव का फोन आया कि उसके घर में रामलाल पाव 10 बजे घऱ में घुसा था उसके पिता लालजी पाव भाई मन्नूलाल पाव मारपीट कर जंगल तरफ ले गये है। तब महेश पाव में ध्यान सिंह को बताया ध्यान सिंह अपने परिवारजनों के साथ लड़का रामलाल पाव की तलाश किया जो नही मिला न मिलने पर थाना जैतपुर में रिपोर्ट किया जिस पर धारा 363 ताहि एवं गुम इंसान क्रमांक 70/21 कायम कर विवेचना कायऱ्वाही प्रारंभ की विवेचना दौरान संदेहियान लालजी पाव पिता झल्लू पाव उम्र 50 साल एवं मन्नू पाव पिता बारेलाल पाव, जानकी बाई पाव से पूछताछ की गई, जिन्होनें लाठी-डण्डा व हाथ से मृतक के साथ मारपीट कर हत्या कर बिछली नदी की रेत में गाड़ कर छिपा दिये। अपराध विवेचना में धारा 302,201,34 ताहि बढ़ाई जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय शहडोल पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुदीप कुमार सोनी, उप निरीखक बलराम सिंह, अर्चना धुर्वे, प्रधान आरक्षक अशोक वर्मा, संतोष सिंह परिहार, आरक्षक घनश्याम, धर्मेन्द्र शुक्ला एवं जयेन्द्र का कार्य सराहनीय रहा है।