जलहली : जहाँ गोवर्धन पूजा के लिए सदियों से शिवमन्दिर पर लगता है आस्था का जमावड़ा
शहडोल। गोहपारू से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक धार्मिक स्थल जलहली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा पूरे धूमधाम और यज्ञ अनुष्ठान के साथ मनाया गया इस दौरान सभी क्षेत्रवासियों ने एकजुट होकर भोजन भोजन भंडारे का आयोजन भी किया गौरतलब है कि पहाड़ के बीच निकल रहे जल एवं शिव मंदिर का अद्भुत दृश्य होने के कारण पूरे प्रदेश में विख्यात है लोग दूर-दराज से आत्ममंथन आत्म शांति एवं जल का स्वाद ग्रहण करने जलाली पहुंचकर कृतज्ञ होते हैं।
अनुष्ठान का आयोज रामटहल यादव पुत्र गणेश यादव समेत कई ग्राम वासियों के तत्वधान में आयोजित होता है इसमें हर वर्ष सैकड़ों ग्रामीणों समेत बच्चों एवं पिकनिक मनाने वाले यात्री पहुंचते हैं