जबलपुर स्टेशन में पत्रकार की कटी जेब, पुलिस ने नहीं की कार्रवाही
ब्योहारी। ब्योहारी के पत्रकार मोहम्मद फाकिर चाँद की जेब जबलपुर स्टेशन में कट गई। जानकारी के अनुसार मोहम्मद चांद प्रेस के कार्य से 11 अक्टूबर को अपने वाहन से जबलपुर गए थे, वापसी में जबलपुर से हावड़ा की ओर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस से लौटने के दौरान नींद लग जाने के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जेब काट ली। जेब में रखे पर्स में 11,880 रुपए नगद ड्रायविंग लायसेंस, आधार कार्ड, प्रेस कार्ड, पैन कार्ड तथा कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी रहे। इस घटना की सूचना त्वरित रूप से जबलपुर की रेल्वे चौकी में देने का प्रयास किया गया परंतु रेल्वे पुलिस ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया, तबियत खराब होने के कारण चांद मोहम्मद को ट्रेन में बैठकर ब्योहारी आना पड़ा, इससे यही पता चलता है कि रेल्वे पुलिस अपने दायित्वों को लेकर निष्क्रिय हो चुकी है, अन्यथा परेशानी का सामना कर रहे किसी पत्रकार की सहायता करती, इस प्रकार से अपनी उदासीनता का परिचय ना देती आखिरकार क्या रेल्वे पुलिस रेल्वे स्टेशन में चोरी को बढ़ावा देने के लिए या मनमानी वसूली करने के लिए गठित की गई है नागरिकों और यात्रियों की परेशानी से उनका कोई लेना-देना नहीं है ।