पुलिस झण्डा दिवस पर किया गया कराटे का डेमोन्सट्रेशन

शहडोल। जिले में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। जिसकी शुरूआत 21 अक्टूबर को अद्र्धसैनिक बल एवं पुलिस बल द्वारा डियूटी करते हुए अपने प्राणो की आहुति देने वाले शहीदो को शोक सलामी एवं श्रद्धांजलि दी जाकर पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाकर की गई। पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर विभिन्न दिवसो में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर देश की एकता और पुलिस बलिदान के बारे में जागरूकता पैदा करने, पुलिस और जनता को सम्मिलित करते हुए विभिन्न खेलों का आयोजन (मैराथन, बालीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल) आदि, पुलिस बलिदान संबंधी कहानियों को नवीन तरीके से चित्रित कर पेंटिंग/निबंध/प्रदर्शनी लगाये जाने, पुलिस बलिदान संबंधी डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाने जैसी कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में 29 अक्टूबर को रघुराज स्कूल क्रमांक-01 शहडोल में कराटे का डेमोन्सट्रेशन किया गया।