कटनी पुलिस ने अरूणाचल प्रदेश एवं नागालैण्ड से आये अर्ध्दसैनिक बल एवं सीएपीएफ असम के बल के साथ किया एरिया डोमिनेशन

0

कटनी पुलिस ने अरूणाचल प्रदेश एवं नागालैण्ड से आये अर्ध्दसैनिक बल एवं सीएपीएफ असम के बल के साथ किया एरिया डोमिनेशन

कटनी ॥ आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना पुलिस एवं अरूणाचल प्रदेश एवं नागालैण्ड से आये अर्ध्दसैनिक बल एवं सीएपीएफ असम द्वारा थाना विजयराघवगढ, बरही, ढीमरखेडा, बडवारा, कैमोर, बाकल, माधवनगर, बहोरीबंद , रीठी में किया गया फ्लैग मार्च। आम जनता से प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग कर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु की अपील।
प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मार्गदर्शन में सीएसपी श्रीमती ख्याति मिश्रा , एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर, एसडीओपी विजयराघवगढ़ कृष्ण पाल सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस एवं अर्ध्दसैनिक बलो द्वारा जिले के संवेदनशील क्षेत्रो में फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन किया। फ्लैग मार्च के दौरान थाना बडवारा अंतर्गत विलायत कलां,खरहटा, कांटी, थाना कैमोर अंतर्गत ग्राम हरैया, दुर्जनपुर ,थाना रीठी अंतर्गत ग्राम भरतपुर, बडगांव, गुरजीकलां,आमगांव,पाली,सलैया, थाना बाकल अंतर्गत खमरिया,इमलिया,सिंहुडी,मोहतरा, थाना विजयराघवगढ अंतर्गत सिंगौडी, विजयराघवगढ कस्बा, करीतलाई, थाना बरही कस्बा, थाना ढीमरखेडा कस्बा,दादर सिहुंडी,खमतरा, खमरिया ,दशरमन,सिलोडी, थाना माधवनगर थाना अंतर्गत ग्राम निवार इत्यादि ग्रामो के मतदान केंद्रो एवं क्षेत्रो का भ्रमण करते हुवे अधिकारियो द्वारा आम जनता से संवाद कर चुनाव दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, पुलिस तथा प्रशासन का सहयोग करने एवं भय मुक्त होकर मतदान करने एवं पर्व मनाने की अपील की गई। साथ ही लोगो से यह अपील की गई कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को दे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed