जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया चेकपोस्टो का निरीक्षण
शहडोल। विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले के अन्तर्राज्जीय चेकपोस्ट नुटरी, साखी, जैतपुर चेक पोस्टो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने एफएसटी और एसएसटी टीम को निर्देशित किया कि जिले में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जाए और यदि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए जाते है तो कार्यवाही करना सुनिश्चित करें जिससे जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान हो सके और मतदान को कोई भी कारक प्रभावित न कर सकें। उन्होंने कहा कि अन्तर्राज्जीय एवं अंतर्जिला बार्डरों पर पैनी नजर रखी जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।