दो लाख दो नहीं तो हत्या के आरोप में तुम्हें फंसा देंगे, पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत लेकर एडीजीपी के पास पहुंची महिला

शहडोल। अपने बेटे की तरह जिस भतीजे को पाला उसी की मौत का बहाना बनाकर पाली थाने के तीन पुलिस कर्मी मां जैसी चाची को 2 लाख रुपए के ब्लैकमेल कर रहे हैं। पाली जिला उमरिया निवासी माधुरी तिवारी पति राजेंद्र तिवारी ने पुलिस महानिदेशक कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत पत्र प्रस्तुत करते हुए संबंधित पुरस्कारों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि पाली पुलिस थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी तारा सिंह, महेश मिश्रा, प्रमोद जादू पीड़िता को आये दिन परेशान करते हैं और धमकी देते है कि तुमको कही भी नहीं रहने देंगे। पीड़िता ने बताया कि उसने अपने भतीजे को सगे बेटे जैसा पाल पोस कर बड़ा किया और उसकी मृत्यु 10 2023 को मेडिकल कॉलेज शहडोल में हो गई 11 को चन्द्रभाग शर्मा ने पाली में मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दिया। तो उक्त पुलिस कर्मी बोले ले कि तुम 2 लाख रुपए दो नही तो जेल भेजवा देंगे। उनकी प्रताड़ना से प्रार्थया के पति को आटैक आ गया है। अब प्राय: तारा सिंह, महेश मिश्रा, प्रमोद जानो आये दिन प्रार्थीया को परेशान एवं गाली गलौज करते है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को सौंपे गए शिकायत पत्र में पीड़िता ने कहा है कि मेरे या मेरे घर वालो को कुछ भी होता है तो उसकी जावबदारी चन्द्रभाग शर्मा और तीनो पुलिस वालों की होगी और मेरे को न्याय दिलाने की कृपा करें।