खेत में मिला लाला का शव

संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
शहडोल। जिले के सिंहपुर थाना अंतर्गत ग्राम ऐंताझर में आदिवासी युवक लाला बैगा उर्फ टिटाइया पिता नानदाऊ बैगा उम्र करीब 45 वर्ष की सिंहपुर-शहडोल मुख्य मार्ग में स्थित मान सिंह गोड़ के खेत में स्थित मड़ैया में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ऐंताझर निवासी लाला बैगा उर्फ टिटाइया अपने तीन दोस्तों रणजीत सिंह गोड़ पिता मनबोधी सिंह, मान सिंह गोड़ पिता नंदलाल सिंह गोड़ एवं शैलेन्द्र बैगा पिता इंद्रभान बैगा तीनों निवासी ऐंताझर के साथ अकसर ऐंताझर के डोगरी टोला में स्थित खेत में रात में जाकर सोया करते थे तथा वहीं चारों लोग शराब का सेवन भी रोजाना करते थे। बीती रात भी तीनों लोगों ने वहां पहुंचकर रात में सोया था, संभवत: शराब के नशे में चारो में विवाद हुआ और मारपीट भी हुआ। मृतक के शरीर मे चोट के निशान भी है। सुबह गांव वालों को उसके हत्या होने की जानकारी लगी। घटना की सूचना पर सिंहपुर पुलिस थाना के प्रभारी रामेश्वर उइके अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया, शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया, पुलिस अपने साथ तीनों संदेहियो को पूछताछ के लिए ले गई।
*************