भू-माफियाओं को बक्शा नही जाएगा: कलेक्टर

0


कल्याणपुर में लाखों की शासकीय भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त

शहडोल। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में जिले के राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगरपालिका के अमले के संयुक्त कार्यवाही से कल्याणपुर में मिंटू उर्फ जयंत सिंह पिता दुष्यंत सिंह निवासी कल्याणपुर द्वारा आराजी खसरा क्रमांक 87/1 के अंश भाग 7950 वर्गफिट की शासकीय भूमि जिसमें कब्जाधारी द्वारा मकान भी निर्मित कराया गया था उसे गिराकर लगभग 90 लाख रूपये की कीमत की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। दुष्यंत के विरूद्ध कोतवाली में लगभग 9 मामले दर्ज हैं।
कलेक्टर ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप शासकीय भूमि में अतिक्रमण करने वालों को किसी भी कीमत में बक्शा नही जाएगा। इस अभियान में एसडीएम सोहागपुर नरेन्द्र सिंह धुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री सोनाली गुप्ता, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी तथा राजस्व, नगरपालिका एवं पुलिस के अमले ने अपनी सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed