नेता का लाल निकला बलात्कारी @ शादी का वादा कर किया अप्राकृतिक सेक्स
शहडोल। जिले के बुढार थाना अंतर्गत रहने वाले तथाकथित नेता बीपी तिवारी के पुत्र सौरभ तिवारी पर बलात्कार सहित एसटीएससी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम किया है।
अमलाई थाना अंतर्गत निवासरत युवती ने इस मामले की शिकायत एस पी शहडोल को दी थी,बाद में बुढार थाने में पीड़िता की शिकायत पर बुढार पुलिस ने आरोपी सौरभ तिवारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
फरियादिया ने पुलिस को बताया कि करीब 4 वर्ष पहले सौरभ से उसकी मुलाकात हुई और मुलाकात होते होते प्यार में बदल गई, सौरभ ने शादी करने का वादा किया था और इसी वादे को लेकर वह उसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा, युवती को साथ लेकर प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी गया था जहां पर होटलों में रुका, यहां उसके साथ यौन संबंध स्थापित किए, बीते माह जब सौरभ का परिवार कहीं बाहर गया था तब भी उसने युवती को घर पर बुलाया और उसके साथ संबंध स्थापित किए, यही नहीं सौरभ ने उससे साथ आप्राकृतिक सेक्स भी किया, जिसके बाद वह काफी गंभीर हो गई थी, सौरभ लगातार शादी का वादा करके उसके साथ संबंध स्थापित करता रहा,इस दौरान उसने उसका वीडियो भी बना लिया था बाद में उसने शादी करने से मना कर दिया और धमकी दी कि जान से मार दूंगा और तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा, उस मामले की शिकायत युवती सौरभ के घर भी पहुंची थी, लेकिन सौरभ कि पिता बीपी तिवारी और अन्य ने उसके साथ अभद्रता की जातिगत संबोधन देकर से भगा दिया, फिलहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।