वर्दी से लंबे हुए जुआरियों के हाथ,रजूस जमुई में धड़ल्ले से खिलवा रहा जुआं
खादी-खाकी के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा अवैध कारोबार
शहडोल। जिला मुख्यालय सहित आस-पास सटे ग्रामों में खुलेआम जुएं के फड़ चल रहे हैं, सोहागपुर थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं, जहां लाखों का दांव लग रहा है, बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रतिष्ठित होटल में जुएं के फड़ का संचालन हो रहा था, खबर है कि सोहागपुर थाना क्षेत्र में नेताजी के रसूख के चलते जुआं फड़ बदस्तूर जारी है, बीते दिनों कोतवाली में हुई कार्यवाही में नेताजी और रजूस का बड़ा रोल रहा है। हालाकि सोहागपुर पुलिस ने रजूस को खुला संरक्षण दिया हुआ, जिसके चलते उसके ठीहे पर किसी प्रकार से वर्दी नहीं पहुंचती। कप्तान उम्मीद लगाये बैठे है कि उनके मातहत ऐसी अवैध गतिविधियों पर नकेल कसेंगे, लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि नेताजी और रजूस के सामने स्थानीय पुलिस ने वर्दी को गिरवी रख छोड़ा है।
नेताजी का संरक्षण
सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाला जमुई क्षेत्र जुआ का गढ़ बन चुका है, नेताजी के रसूख के आगे किसी की चलती नहीं है, वर्दीधारियों से सेटिंग नेताजी के माध्यम से हुई है, पर्दे के पीछे से नेताजी जुआ, सट्टा, शराब का अवैध कारोबार करवा रहे हैं, चर्चा है कि वर्तमान पार्टी के मुखिया को अपना खास बताने वाले नेताजी इसी की आड़ जमकर मलाई छान रहे हैं, क्षेत्र में किसी प्रकार का विवाद होता है तो, नेताजी की रजामंदी के बगैर समझौता नहीं होता, हालाकि चर्चा है कि एक बार किसी महिला ने इन पर गंभीर आरोप लगाये थे, लेकिन पहुंच-पकड़ के चलते मामला ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया।
वर्दी को नहीं है भनक
सोहागपुर थाना क्षेत्र के जमुई में जुआ के पड़ का संचालन रजूस द्वारा किया जा रहा है, यह हर बच्चे की जुबां पर है, लेकिन सोहागपुर पुलिस के वर्दीधारी इतने ईमानदार हैं कि उन्हें इसकी भनक भी नहीं है, आरोप है कि प्रभारी द्वारा जुआ खेलने की खुली छूट देकर कमाई का जरिया बना छोड़ा है। जिससे छात्र जीवन में ही युवक इसके लती होकर घर परिवार के लोगो में कलह का कारण बने है। बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र में हुई कार्यवाही ने यह तो साबित कर दिया कि जिले में जुआं फड़ का संचालन किस स्तर तक में हो रहा है।
खाकी पर सवालिया निशान
रजूस के ठीहे पर दिन-दिन प्रतिदिन भीड़ बढ़ती जा रही है, नेताजी का सहयोग अच्छे कामों में हो या न हो, लेकिन गलत काम अगर करना है तो, नेताजी का सहयोग लेना होगा। वहीं इस गोरखधंधे में दर्जनों युवाओं का भविष्य बर्बाद होता जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र में जुएं का अड्डा चलाने वाले प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं, जो पूरी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम की व्यवस्था देते हैं। वहीं सोहागपुर थाना क्षेत्र में रजूस लंबे अर्से से जुआं फड़ संचालित कर रहा है, जिसमें खाकी की भूमिका संदिग्ध लग रही है। इस तरह से खुलेआम बिना किसी भय के जुआ का अड्डा लगने से पुलिस पर भी सवालिया निशान लग रहा है। कहीं इन जुआरियों के हाथ लम्बे तो नहीं है, जिनके वर्चस्व से इन अड्डों पर किसी तरह की कोई लगाम नही लग पा रही है।