मिट्टी डालकर छोड़ दिया, एक साल बाद भी नहीं बनी गे्रवल सड़क
ग्रामीणों ने कहा एसडीओ, उपयंत्री व सचिव की तिकड़ी
पंचायत के विकास में बनी रोड़ा
शहडोल। उमरिया जिले की ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्याे में जमकर धांधली हो रही है, संभागीय मुख्यालय की समीपी ग्राम पंचायत ओदरी में नायक के घर से श्मशान घाट तक जाने वाली सड़क में भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। इस सड़क में दो-चार सौ टोकनी मिट्टी डालकर 3 लाख 89 हजार रूपये निकाल लिया गया है, इस सड़क की चौड़ाई भी 10 मीटर से कम है, रोलर भी नहीं चलाया गया है, फर्जी मस्टर रोल भरकर शासकीय राशि की बंदरबांट किया गया है।
मजदूरों की मजदूरी में गफलत
सड़क निर्माण में मानपुर रोड के किनारे बोर्ड लगा है, जिसमें फरवरी 2021 का शुरू होना लिखा गया है, साथ ही लागत राशि 14 लाख 86 हजार रूपये दर्शाई गई है, लेकिन सड़क में अभी तक सिर्फ मिट्टी का छिड़काव किया गया है। बरसात के इस मौसम में जगह-जगह गड्ढे हैं और पानी भरे हुए हैं। जहां पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है, बोर्ड में मजदूरी 190 रूपये दर्शाई गई है, लेकिन इंजीनियर द्वारा मूल्याकंन किये जाने पर 175 रूपये ही मजदूरों को दी गई है।
शासकीय राशि का कर रहे बंदरबांट
सड़क का काम फरवरी 2021 से बंद है, इस सड़क के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि शुरूआत में इस सड़क पर 20-25 मजदूर ही काम किये हैं, लेकिन प्रथम मस्टर पर 65 मजदूर लगे हैं, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत के किसी भी कार्य में आज तक इतने व्यक्तियों को कार्य में नहीं लगाया गया है। सरपंच, इंजीनियर ने मिलकर अपने मनचाहे लोगों का नाम डालकर भुगतान आहरण कराते हुए भारी भ्रष्टाचार मचाये हैं। जबकि मजदूरी का भुगतान तो, लगभग पूरा निकाल लिये हैं, लेकिन मटेरियल की राशि एक भी आहरित नहीं की गई है। इससे साफ झलकता है कि लेबर भुगतान को पूरा निकालकर कार्य को पूर्ण कर लिया गया है।
औपचारिकता तक सीमित निर्माण
पंचायत में सिद्धबाबा से पंडित के घर तक रोड, नवीन तालाब, मेढ़ बंधान, पुलिया निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। यहां पंचायत के नीचे लेकर जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने कमीशन का बंदर बांट किया गया है। लोगों ने बताया कि इस पंचायत में सरपंच का काम हस्ताक्षर तक सीमित है, सचिव और रोजगार सहायक व जनपद के उपयंत्री से लेकर एसडीओ तक स्वीकृत राशि का दुरूपयोग किया है।
इनका कहना है
एक साल पहले इस सड़क का काम शुरू किया गया था, जिसमें हल्की-फुल्की मिट्टी डालकर काम बंद कर दिया गया है। कुछ मजदूरों को अभी इसकी मजदूरी नहीं मिली है, पंचायत के विकास में एसडीओ, उपयंत्री व सचिव मिलकर शासकीय राशि का दुरूपयोग कर रहे हैं।
ग्रामवासी, ओदरी
**********
ग्रेवल सड़क में मिट्टी का काम कराया गया है, मुरूम व गिट्टी का इंतजाम कराया जा रहा।
विजेन्द्र प्रताप सिंह
उपयंत्री
जनपद पंचायत, पाली