करकटी में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

सिरौंजा। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल नालसा द्वारा तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण को रोकने के लिए विधिक सेवा योजना के संबंध में ग्राम करकटी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह ने लोगों को जानकारी देते हुये बताया कि समाज के कमजोर वर्गों को नि:शुल्क व सक्षम विधिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए ही शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं एवं मानव तस्करी से बच्चों एवं महिलाओं के संरक्षण अधिनियम तथा किशोर अपराध और न्याय व्यवस्था के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीडि़तों के लिए विधिक सेवा योजना के विषय में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सरकारी एवं गैर-सरकारी एजेंसियों द्वारा पीडि़तों को तत्काल सहायता प्राप्त करवाना सुनिश्चित किया जाता है। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी दीपा मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मायारानी कचेर, सविता कचेर, समाजिक कल्याण एवं न्याय विभाग के अधिकारी , शिक्षा विभाग से राजेश मिश्रा, विश्वनाथ शर्मा , स्वास्थ्य विभाग से ओमप्रकाश पाडेय, ए एन एम भूमिका पाडेय ,कृषि विभाग से ग्राम सेवक बंधु प्रसाद प्रजापति , उद्यानिकी विभाग अधिकारी, वन विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी, आजीविका मिशन अधिकारी तमन्ना खान , ग्राम सचिव खोजवा चर्मकार, सरपंच श्रीमती ललती बैगा, पैरालीगल वालेंटियर्स रामनिवास कुशवाहा, बद्री प्रसाद दाहिया, सी एच सितेश, समाजसेवी गोरेलाल बैगा, वरिष्ठजन बलराम कचेर एवं स्वच्छग्राही दीपक कुशवाहा, अमित यादव सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।