ग्राम करकटी में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर
शहडोल। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल द्वारा नालसा की तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के लिये विधिक सेवा योजना के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर गुरूवार को ग्राम करकटी तहसील सोहागपुर जिला शहडोल में आयोजित किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रदीप सिंह ने लोगो को जानकारी देते हुये बताया कि समाज के कमजोर वर्गों को नि:शुल्क व सक्षम विधिक सेवा उपलब्ध कराने के लिये ही शिविर आयोजित करने का मुख्य मकसद होता है, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं एवं मानव तस्करी से बच्चों एवं महिलाओं के संरक्षण अधिनियम तथा किशोर अपराध और न्याय व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि, तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीडि़तों के लिए विधिक सेवा योजना के विषय में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सरकारी एवं गैर-सरकारी एजेंसियों द्वारा पीडि़तों को तत्काल सहायता प्राप्त करवाना सुनिश्चित किया जाता है। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग के समाजिक कल्याण एवं न्याय विभाग एवं शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग ,कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, जनपद पंचायत, ग्राम के सचिव एवं सरपंच पैरालीगल वालेंटियर्स एवं काफी संख्या छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।