रात्रि 10 बजे के बाद करें लोडिंग अनलोडिंग,सभी ट्रांसपोर्टरो को दी गईं समझाइश,रोड पर खड़ी गाड़ियों के विरूद्ध परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
रात्रि 10 बजे के बाद करें लोडिंग अनलोडिंग,सभी ट्रांसपोर्टरो को दी गईं समझाइश,रोड पर खड़ी गाड़ियों के विरूद्ध परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
कटनी।। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव व पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने एवं दिन भर लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गईं। आदर्श कॉलोनी मार्ग से लेकर गर्ग चौराहा तक सड़कों पर अव्यवस्थित रूप से खड़ी गाड़ियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे एवं आरटीओ अधिकारी विमलेश गुप्ता ने बताया कि शहर में होने वाली लोडिंग अनलोडिंग को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आज आदर्श कॉलोनी मोड़ से लेकर गर्ग चौराहे तक भ्रमण करते हुए लोडिंग अनलोडिंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसके साथ ही इस मार्ग पर ट्रांसपोर्ट का व्यापार करने वालों को यह भी हिदायत दी गई कि वे रात 10 बजे से लेकर सुबह तक ही लोडिंग अनलोडिंग कराएं जिससे किसी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो। दिन के समय यदि लोडिंग अनलोडिंग करते पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।