अनूपपुर खाद्य अधिकारी को लोकायुक्त ने किया ट्रैप

0

(Amit Dubey+8818814739)
अनूपपुर। जिले के खाद्य अधिकारी अम्बोज श्रीवास्तव सहयोगी अनिरुद्ध कुमार केवट सर्विस इंजीनियर को लोकायुक्त रीवा ने 18000 नगद लेते हुए ट्रैप किया है। 18 सितंबर को उज्जवला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ हुआ था जो कि शासकीय कार्यक्रम था, जिसमे हुए खर्चे की मांग गैस एजेंसियों से की जा रही थी, खाद्य विभाग जिला वितरण अधिकारी द्वारा कई एजेंसियों से पैसा लिया जा चुका था, शिकायतकर्ता अनिल प्रजापति जो कि जैतहरी इंडेन एजेंसी के संचालक है, लगातार इन मांगों से परेशान थे, उन्होंने इस अवैध वसूली की शिकायत लोकायुक्त रीवा की टीम से की, जिस पर 15 सदस्यीय रीवा लोकायुक्त की टीम ने खाद्य विभाग के कार्यालय से दोनो को ट्रैक रेड हंट किया ।

 

खबर है कि उज्जवला योजना के तहत संभवत: बिल भुगतान हेतु अम्बोज श्रीवास्तव ने उद्देश्य इंडेन जैतहरी के संचालक अनिल प्रजापति से 20000 की डिमांड की थी, जिसमें 18000 में सौदा तय हुआ था, उसी में लोकायुक्त रीवा की इंस्पेक्टर प्रमलेंद्र सिंह एवं डी.एस. मरावी के साथ 15 सदस्यी टीम ने 18000 नगद देते हुए उनके कार्यालय में ही गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed