पेंशन बहाली को लेकर मानपुर शिक्षक संघ हुआ मुखर ,किया प्रदर्शन

0

मानपुर/उमरिया-राज्य शासन द्वारा शिक्षकों को दी जाने वाली पेंशन बंद करने के विरोध और फिर से पेंशन को सुचारु रुप से चालू करने के लिए मानपुर शिक्षक संघ ने मानपुर ग्रामीण खेल स्टेडियम में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और शासन व प्रशासन से मांग की की शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन को फिर से बहाल किया जाए जिससे समस्त शिक्षकों के हितों की सुरक्षा प्राप्त हो।मानपुर खेल मैदान में आज पेंशन की मांग के लिए सभी शिक्षक साथी एकत्रित होकर आगे की कार्यवाही और संघ के विस्तार की बात रखी गई तथा प्रदेश स्तर से जो भी कार्य दिए जाएंगे उन्हें इसी तरह एकजुट होकर के पूरा करने की शपथ ली गई।

इनकी रही उपस्थिति

इस विरोध प्रदर्शन में मानपुर शिक्षक संघ के धनेंद्र तिवारी बीआरसीसी ,पेंशन बहाली संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष, पेंशन बहाली संघ के जिला संयोजक,प्रदीप त्रिपाठी अजीत त्रिपाठी ,आशुतोष त्रिपाठी ,अशोक द्विवेदी ,समयलाल केवट ,भरत गुप्ता, पंकज विश्वकर्मा, स्वदेश गुप्ता ,नीता हनुमत ,मुकेश पटेल ,अरुणोदय पटेल ,कृष्ण कुमार पटेल ,जितेंद्र पटेल ,रामसखा कुशवाहा, मंजू एडे वीरेंद्र एडे , देवचंद एडे ,अरुण पटेल, रामबल पटेल शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed