शहीद देवेन्द्र सोनी की प्रतिमा को लेकर युवाओं ने पैदल मार्च निकाल,नपा का किया विरोध
शहडोल। कलेक्टर कार्यालय में शहीद हुए देवेंद्र कुमार सोनी के सम्मान यात्रा निकालते हुए युवाओं की टीम ने कलेक्ट्रेट में पदमार्च प्रदर्शन कर देश के लिए शहीद हुए देवेंद्र कुमार सोनी के लिए पुराने नगरपालिका चौक को अमर शहीद देवेंद्र सोनी चौक घोषित किए जाने और शहीद देवेंद्र कुमार की प्रतिमा स्थापित किए जाने के लिए सैकड़ों युवाओं ने एक साथ आवाज बुलंद करते हुए अपनी मांग पूरा करने की अपील की।
जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा साथ ही साथ नगर पालिका द्वारा कार्य को न कर पाने के प्रति अपना रोष जताया और अब नगरपालिका का एहसान न चाहने की बात कहते हुए युवाओं ने कहा कि जो मूर्ति शहीद देवेंद्र कुमार सोनी की लगाई गई है, वह उनसे बिल्कुल भी मिलता जुलता नहीं है , इसलिए हम लोग स्वयं देवेंद्र कुमार सोनी की मूर्ति बनवा कर लगाएंगे इसके लिए हमें इजाजत मिलनी चाहिए, यह कहते हुए भारत माता की जय कारे के साथ उन्होंने ज्ञापन सौंपा।