शासकीय हाई स्कूल पुलिस लाइन में गणित मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन
शहडोल। शासकीय हाई स्कूल पुलिस लाइन के छात्र/ छात्राओं ने गणित विषय पर आधारित मॉडल की प्रदर्शनी विद्यालय प्रांगण में आयोजित की गयी, यह आयोजन विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सावित्री शुक्ला के मार्गदर्शन में गणित मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन सफल हुआ। श्रीमती शुक्ला ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि गणित विषय को समझने के लिए आवश्यक है कि सभी छात्र ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें और गणित से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें जिससे परीक्षा की तैयारी भी अच्छी हो सके। इस सम्बन्ध में गणित शिक्षिका श्रीमती आभा सिंह ने बताया कि गणित विषय के अध्ययन में बच्चों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और उन्हें यह विषय बहुत बोरिंग लगने लगता है। गणित विषय को रोचक बनाने के लिए और ज्यामितीय आकृतियों को ज्यादा अच्छे से समझाने के लिए विद्यालय की हमने छात्रों को गणित मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया, जैसा कि विदित है कि शासकीय हाई स्कूल पुलिस लाइन में रामानुजन गणित क्लब का गठन किया गया है, जिसके अंतर्गत क्लब की प्रभारी श्रीमती आभा सिंह के द्वारा गणित से जुड़ी विविध गतिविधियां कराई जाती हैं, जिनमें गणित वर्ग पहेली, गणित रंगोली, गणित क्विज़, गणितज्ञों के जीवन परिचय पर व्याख्यान आदि प्रामुख हैं, जिसमें छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और गणित को समझने का प्रयास करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार मिश्रा, श्रीमती अनीता पाण्डेय, श्रीमती आभा तिवारी, शक्ति द्विवेदी, श्रीमती रीता श्रीवास्तव श्रीमती भारती शुक्ला ने भी प्रदर्शनी अवलोकन किया और छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
*************