आजाद क्रिकेट क्लब में मीठी ने मारी बाजी,143 रन बनाकर जीत हासिल की

अमझोर/शहडोल।जिले के जैसिंगनगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमझोर में चल रहे आजाद क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में सोमवार को हुए फाइनल मैच में बागड़ वर्शेस मीठी के बीच हुए जोर दार पारी में पहले टॉस जीतकर बैटिंग कर बागड़ टीम ने 20 ओवर में 141 रन का लक्ष रखा वही जबाबी पारी में मीठी की जोर दार पारी ने 4 विकेट खो कर 143 रन बना कर जीत हासिल कर ली।
विजेता और उपविजेता को मिला नकद पुरस्कार
21 दिसंबर से अमझोर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ग्राउंड में चल रहे टेनिस बाल प्रतियोगिता में
सोमवार कि दोपहर 12 बजे से चालू हुआ 20 -20 ओवर के मुकाबले में आज इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच के मुकाबले में ग्राम मीठी की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन कर जीत हासिल कर विजेता टीम को 35000 नकद उपविजेता टीम को 20000 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। वही मैन ऑफ द सीरीज 5100 रुपए की राशि जेपी द्विवेदी अमृत विद्यापीठ प्रचार्य के द्वारा दिया गया।मैन ऑफ द मैच 1100 रुपये दिया गया।जहा अंपायर की भूमिका में वीरेंद्र ताम्रकार, धीरेंद्र वर्मा , सौरभ गुप्ता की भूमिका सराहनीय रही।