विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक चुनाव लडऩे को लेकर कराएंगे जनमत संग्रह 50% से अधिक लोग करेंगे मतदान तभी लड़ेंगे चुनाव

0

विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक चुनाव लडऩे को लेकर कराएंगे जनमत संग्रह 50% से अधिक लोग करेंगे मतदान तभी लड़ेंगे चुनाव

कटनी॥ जिले की चर्चित विधानसभा सीट विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने ने फिर एक बार मंच से सभा को संबोधित करते हुए खुलेआम यह घोषणा कर दी कि वें आगामी विधानसभा चुनाव जनमत संग्रह के आधार पर ही लड़ेंगे । विजयराघवगढ़ के भाजपा विधायक संजय पाठक ने यह घोषणा खुद एक जनसभा में की। वे परसवारा गांव में विकास यात्रा में गए थे। जिसमें उन्होंने कहा कि वे चुनाव तभी लड़ेंगे, जब 50 प्रतिशत से अधिक लोग उनके पक्ष में मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि वे जल्दी मतदाताओं के लिए पर्ची जारी करेंगे और उनके पास हां या ना का विकल्प होगा। मतदाताओं की गोपनीयता बनी रहे, इसलिए पेटी बनवाकर हर गांव में भेजेंगे और लोग उसी में वोट करेंगे। उनकी गणना सार्वजनिक रूप से कराएंगे, अगर हां 50 प्रतिशत से ज्यादा जनमत हुए तो वे लड़ेंगे अन्यथा चुनाव में नहीं उतरेंगे। जिसका एक वीडियो की प्रकाश में आया है। हालाकि halehulchal इसी वायरल वीडियो के सत्यता की कोई भी पुष्टि नही करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *