”दीयोंÓÓ की चमक से जगमगा उठा मोहन राम तालाब
युवा समाजसेवियों ने दिया धार्मिक सौहार्द एवं एकता का संदेश
शहडोल। दीपावली की शाम जब आवाम अपने-अपने घर में लक्ष्मी पूजन और दीए जलाने की तैयारी कर रहे थे वही समाज के कुछ युवा धार्मिक सौहार्द एवं समाज सेवा में जुट कर संस्कृति सौहार्द परिचय दे रहे थे, प्रकाश रस्तोगी की अगुवाई में दीपावली की शाम दीया बेचने वाले दुकानदारों से बचे दीयों को खरीद कर उन्हें मोहन राम तालाब श्री राम जानकी मंदिर धार्मिक परिसर में उनके मित्र मंडली मोहम्मद अब्दुल अफजल, रोहित कटारे, दिनेश पांडे, रविंद्र गुप्ता, अरविंद पांडे, सुरेश चौधरी दोपहर से ही इस धार्मिक सामाजिक पुण्य कार्य में जुट कर शाम होते होते धार्मिक स्थल को जगमागाने में जी जान एक कर मोहन राम तालाब ऐतिहासिक धार्मिक परिसर को दिए की रोशनी से जगमग आ दिया।
दीयों की कीमत में 10 गुना इजाफा
दीयों के प्रचार प्रसार को लेकर चले सोशल मीडिया एवं समाजसेवियों के मुहिम 10 रुपए दर्जन वाले दीयों की कीमत दीपावली की शाम होते-होते 10 गुना ज्यादा बढ़ गया, गौरतलब है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार एवं युवा व्यापारी प्रकाश रस्तोगी के सामाजिक संदेश व लोगों से अपील करने के बाद हर कोई मिट्टी के दीयों को जलाने की मुहिम छेड़ दी, जिसके बदौलत बाजार में दियो की कमी आने के साथ ही कीमत बढ़ गई, वहीं समाज के वरिष्ठ लोगों की माने तो यह भारतीय धार्मिक संस्कृति के दृष्टिकोण से बहुत बेहतर संकेत हैं।
जगमगा उठा धार्मिक परिसरदीपावली की शाम जब हजारों दिए एक साथ तालाब परिषद एवं मंदिर प्रांगण में साथी वृक्षों की परिक्रमा दियों से की गई तो मोहनराम तालाब की सुंदरता देखते बन रही थी, वही लोगों में इस पल को देखने में काफी दिलचस्पी दिखी, लोग दियों के पास आकर सेल्फी और छायाचित्र लेते रहे।
दुकानदारों ने दिया साधूवाद
समाज सेवा के इस पहल के बाद दिया दुकानदारों ने प्रकाश रस्तोगी उर्फ गुड्डू रस्तोगी समेत उनके पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके इस सहयोग से उनका दिल खिल उठा है, अगले वर्ष और बेहतर तरीके से दियो का उत्पादन करा कर वह नगर में दिया बेचने आएंगे , गौरतलब है कि उनके आने-जाने के भाड़ा परिवहन खर्च को भी युवा समाजसेवी ने उठाने का संकल्प लिया है।