आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0

शहडोल। गोहपारू थाना क्षेत्रांतर्गत 30 नवम्बर को शिकायत दर्ज कराई गई कि 28 नवम्बर की शाम 07 बजे से प्रशांत द्विवेदी पिता मोहन लाल द्विवेदी उम्र 34 वर्ष निवासी खन्नौधी आरोपी दिलीप शुक्ला से पैसे की लेन देन को लेकर विवाद होने से लापता हो गया था। गुम इंसान जांच के दौरान 03 दिसम्बर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की लाश बरमबाबा नाखा खेत झल्लू पाव के कुंए के पानी में तैर रही है, सूचना पर घटना स्थल पहुंचकर मृतक के शव का पहचान कर पंचनामा कराया जाकर मर्ग कायम किया गया।
नहीं दूंगा पैसा, जो करना है कर लो
पुलिस ने बताया कि मृतक प्रशांत द्विवेदी लॉकडाउन से लगभग 7-8 माह पहले आरोपी दिलीप शुक्ला को 15000 रूपये दिया था, जो मृतक द्वारा अपने दिये गये पैसे दिलीप शुक्ला से बार-बार मांगे जा रहे थे। आरोपी पैसा देने से मना कर देता था एवं फोन करने पर अलग-अलग जगह पैसा देने के नाम पर बुलाता था और जब मृतक पैसा लेने पहुंचता था तो, आरोपी द्वारा पैसा न देकर मृतक को कहता था कि तुम्हे जो करना है कर लो, पैसा नहीं दूंगा, तुम मर भी जाओगे तो भी पैसे नही ले पाओगे।
कुएं में कूदकर की आत्महत्या
आरोपी मृतक को पैसा न देना, पैसा देने के लिये कई अलग-अलग जगह बुलाना, मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल देना एवं मृतक को जान देने के बाद भी पैसा न देते हुए प्रताडि़त कर रहा था। आरोपी के प्रताडऩा से प्रताडि़त होकर मृतक प्रशांत द्विवेदी घटना दिनांक को झल्लू पाव के खेत के कुंए में कुदकर आत्महत्या कर लिया था, जो प्रथम दृृष्टया आरोपी दिलीप शुक्ला के विरूद्ध आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी दिलीप शुक्ला को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed