साप्ताहिक बाजार का नायब तहसीलदार ने किया निरीक्षण

उमरिया। तहसीलदार करकेली संध्या राव द्वारा ग्राम घुलघुली में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में कोविड 19 के दिशा-निर्देशों का पालन कराने हेतु निरीक्षण दिया। इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्ति एवं दुकानदारों द्वारा दुकानों में सामाजिक दूरी का पालन नहीं किए जाने पर जुर्माने की कार्यवाही करते हुए कुल 6900 रूपये की राशि वसूल की गई, मास्क वितरित किया गया। इस अवसर पर 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड19 टीकाकरण कराए जाने हेतु जागरूक किया गया।
बिना मास्क वालों पर हुई कार्यवाही
कोविड 19 को लेकर जारी गाईड लाईन का पालन नही करने वालों पर प्रतिदिन कार्यवाही की जा रही है। तहसील बिलासपुर में तहसीलदार भीम सेन पटेल द्वारा तहसील बिलासपुर में बिना मास्क वालो पर चालानी कार्यवाही करते हुए मास्क वितरित किया गया एवं उन्हे समझाईश दी गई कि वे घर से बाहर निकलते समय मास्क का आवश्यक रूप से प्रयोग करे एवं अपने हाथो को बार बार सेनेटाईजर करते रहे। आपस मे दो गज की दूरी बनाकर रखे।