धनपुरी। नगरपालिका के वार्ड क्रमांक-8 पर डेरी का कार्य करने वाले उमाशंकर द्विवेदी की दुधारू गाय जो लगभग 3 क्विंटल की है, समीप ही एयरटेल के टावर में बनें 10 फीट गहरे और 4 फीट चौड़े खुले सेफ्टी टैंक में गिर गई थी, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद नगर पालिका धनपुरी के सीएमओ रविकरण त्रिपाठी के प्रमुख सिपहसालार शारदा एवं पूरे सफाई कर्मी ने सूझबूझ तरीके से बहुत ही जुगाड़ के बल पर जय माता दी और जय हनुमान के नारे लगाते हुए महज 4 से 6 घंटे में 3 क्विंटल वजनी गाय को निकालने में सफलता अर्जित की। प्रत्यकदर्शी ने बताया कि इस जगह पर जेसीबी मशीनों या अन्य उपकरण का उपयोग संभव भी नही था इस पूरे आपरेशन को जन सहयोग से ही किया जा सकता था।
3 घंटे की मशक्कत के बाद निकली गाय
खबर है कि सचिन पूरी नामक व्यवसाई के जमीन पर एयरटेल का टावर लगा हुआ है जिस पर 10 फीट गहरा सेफ्टी टैंक बना हुआ है जिस पर धोखे से गाय घुस गई, इसके बाद पशु प्रेमी विशाल पुरी और सचिन पुरी ने तत्काल नगर पालिका के सीएमओ रवि करण त्रिपाठी को घटना की जानकारी दी, इसके अलावा आसपास के जितने समाजसेवी एवं गो सेवा समिति के लोगों को अवगत भी कराया, लेकिन कई घंटों तक किसी प्रकार की हलचल ना हो पाने के कारण अंतत: नगर पालिका की पूरी टीम सफाई कर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक सीएमओ के आदेश के पालन में लगकर इस महान काम को अंजाम दिए हैं निश्चित रूप से अगर समय पर ध्यान न दिया गया होता तो सुबह तक जानवर तड़प-तड़प कर 10 फीट के गहरी टैंक में अपनी जान गवां बैठता, 3 घंटे तक चले इस रेस्क्यू में ग्राम पंचायत बरगवां के जनपद सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता पवन चीनी ने अहम रोल निभाया, निश्चित रूप से इस मार्मिक स्थिति को समझ कर जिस तरह से नगरपालिका के सीएम रविकरण त्रिपाठी एवं उनके समस्त कर्मचारी विशेषकर शारदा ने सराहनीय भूमिका अदा कर गाय को सुरक्षित निकालने का काम किया है, आज इस नेक कार्य को लेकर नगर पालिका के सीएमओ रविकरण त्रिपाठी के साथ-साथ नपा के कर्मचारियों की प्रशंसा हो रही है।