नवागत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा नें पदभार किया ग्रहण
कटनी ! नवागत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कटनी के पद का कार्यभार गुरुवार को ग्रहण कर लिया है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। सीईओ जिला पंचायत व अपर कलेक्टर जगदीश चन्द्र गोमे की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट (कटनी) पहुंचकर कलेक्टर श्री मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा गतदिवस हुये आईएएस अधिकारियों के तबादले के तहत श्री मिश्रा का स्थानांतरण सीईओ जिला पंचायत जबलपुर से कलेक्टर जिला कटनी किया गया है। कार्यभार ग्रहण के दौरान एसडीएम बलबीर रमन, डिप्टी कलेक्टर नदीम शीरी व संघमित्रा गौतम, स्टेनो टू कलेक्टर राजेश मिश्रा भी मौजूद रहे।