लूट की घटना को कार्य करने का आरोपी को एनकेजे पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी ॥ थाना NKJ अन्तर्गत विगत रात्रि लूट की घटना कारित करने वाले आरोपी को चन्द घंटों में गिरफ्तार करने में मिली कामयाबी, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल आवश्यक निर्देश दिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में NkJ पुलिस ने चन्द घंटो में आरोपी को हिरासत में लेकर लूट का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।