तीन बच्चियों की पानी में डूबने से मौत
परिजन काट रहे थे धान, मामला ग्राम श्यामडीह का
शहडोल। शासकीय जिला चिकित्सालय में 8 बच्चों की मौत का मामला अभी ठण्डा ही नहीं हुआ था कि दूसरी ओर समीपी ग्राम श्यामडीह में बुधवार को तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। इस हादसे से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही सोहागपुर थाना प्रभारी सुदीप सोनी अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये। मृत बच्चियों का शव तालाब से निकलवाकर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया।
खेलते-खेलते गई जान
पुलिस ने बताया कि सोहागपुर थाना अंतर्गत ग्राम श्यामडीह में बुधवार की दोपहर 2 बजे आदिवासी ग्रामीण रोज की तरह अपने बच्चों को छोड़कर धान काट रहे थे, तभी चार बच्चियां खेलते-खेलते तालाब में चली गई। जहां तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई, मृत बच्चियों में 9 वर्षीय संध्या सिंह पिता शिव प्रसाद सिंह गोड़ निवासी ग्राम कर्री, थाना गोहपारू, 5 वर्षीय नेहा सिंह पिता संतोष सिंह निवासी श्यामडीह खुर्द एवं 6 वर्षीय बेंदी सिंह पिता बिकना सिंह गोड़ निवासी श्यामडीह खुर्द शामिल हैं।
एक दूसरे को बचाने का प्रयास
बताया गया है कि खेलते-खेलते जब एक बच्ची पानी में डूबने लगी और डूबते हुए जब उसने आवाज लगाई तो, उसे बचाने के लिए दूसरी बच्ची पानी में घुसी, लेकिन दूसरी बच्ची भी पानी में डूबने लगी। इन दोनों को पानी में डूबते देखकर तीसरी बच्ची ने अपनी जान जोखिम में डालकर तालाब में घुस गई और दोनों को बचाते-बचाते तीसरी बच्ची भी स्वयं पानी में डूब गई।
रोता-बिलखता रहा परिवार
बच्चियों की मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया और परिजनों के दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। रोते-बिलखते मृत बच्चियों के माता-पिता तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गये। जब तक परिजन व ग्रामीण तालाब में डूबी बच्चियों को बाहर निकालते, तब तक तीनों बच्चियां दम तोड़ चुकी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम श्यामडीह के मुड़धवा तालाब की यह घटना है, घटना स्थल पर थाना प्रभारी सहित सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी, उमाशंकर चतुर्वेदी एवं सोहागपुर तहसीलदार पहुंच गये।