पूरे कागजातों के साथ अब निर्धारित केवल 6 रूट पर कलर कोडिंग से होगा ई-रिक्शा का संचालन, यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने मिलकर बनाया प्लान

0

पूरे कागजातों के साथ अब निर्धारित केवल 6 रूट पर कलर कोडिंग से होगा ई-रिक्शा का संचालन, यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने मिलकर बनाया प्लान
कटनी ॥ शहर की सड़कों पर ई-रिक्शा निर्धारित रूट पर ही चल सकेंगे। रूट का उल्लंघन करने वैधानिक करवाई की जाएगी। शहर मे जाम की परेशानी से निजात के लिए प्रशासन और क्षेत्रीय परिवहन विभाग में मिलकर रूट निर्धारित करने की योजना तैयार की है। कुल 6 रूट निर्धारित किए जाएंगे। बुधवार को यातायात पुलिस विभाग और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बैठक कर रणनीति को अंतिम रूप दिया और फिर रूट निर्धारित किया । क्षेत्रीय परिवहन विभाग एवं पुलिस यातायात ने शुरुआती तौर पर ई-रिक्शा की सूची तैयार कर रूटवार कलर कोडिंग की हैं जिसके बाद कलर कोडिंग के साथ निर्धारित रूट पर ई-रिक्शा चल सकेंगे। अतरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मिथलेश कुमार गुप्ता एवं यातायात सूबेदार राहुल पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक ई-रिक्शा कलर कोडिंग के हिसाब से अपने रूट पर संचालन करेंगा । रूट क्रमांक-1 पर हरे रंग के ई-रिक्शा चलेंगे।
स्टेशन से सराय मोहल्ला के रास्ते ई रिक्शा ये रेलवे स्टेशन से सराय मोहल्ला, गणेश चौक, सिविल लाइन, मुड़वारा स्टेशन, मिशन चौक से माधवनगर गेट होते हुए पीरबाबा तक जाएंगे। इसी प्रकार रूट क्रमांक-2 पर लाल रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये रेलवे स्टेशन से सराय मोहल्ला, गणेश चौक, कचहरी चौक, कोतवाली तिराहा, मिशन चौक, आजाद चौक, कैलवारा मोड़ से होते हुए इंदिरा ज्योति कालोनी तक जाएंगे। इसी तरह रूट क्रमांक-3 पर आसमानी रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये रेलवे स्टेशन से बरही रोड, गर्ग चौराहा, आदर्श कालोनी, चड्डा कॉलेज से होते हुए प्लेटफार्म क्रमांक 5 तक जाएंगे। वहीं रूट क्रमांक 4 पर नारंगी रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 5 से गायत्री नगर, बाबा घाट, कटनी साउथ, डीजल लोको शेड से होते हुए एनकेजे बजरिया तक जाएंगे। इसी तरह रूट क्रमांक-5 पर सफेद रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये प्लेटफार्म क्रमांक 5 से जुहला-जुहली की ओर चलेेंगे। इसके अलावा रूट क्रमांक-6 पर पीले रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये कटनी साउथ से मिशन चौक, मुड़वारा स्टेशन, सिविल लाइन, व्हीआईपी रोड, रेलवे स्टेशन, आयुध निर्माणी, एसीसी होते हुए माधवनगर तक जाएंगे। अगर ई-रिक्शा निर्धारित मार्ग से बाहर गया तो चालान होगा। इसके साथ ही निर्धारित रूट पर स्टापेज भी तय किए जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed