छात्र माँग पत्र को लेकर एनएसयूआई ने सौपा ज्ञापन
छात्र माँग पत्र को लेकर एनएसयूआई ने सौपा ज्ञापन
कटनी।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने प्रदेश व्यापी छात्र माँग पत्र की लांचिंग की है,माँग पत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण बिंदु जैसे पेपर लीक पर कड़ा क़ानून,छ्त्रवृत्ति पर लोकसेवा गारेंटी लागू करने,सबको शिक्षा सबको प्रवेश लागू कर कलेजों में सीट बढ़ाने,एवं इसी सत्र में छात्र संघ चुनाव कराने की माँग को लेकर ज़िला एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम् मिश्रा के नेतृत्व में ज्ञापन मप्र के मुख्यमंत्री को कलेक्टर कटनी के माध्यम से सौपा गया। NSUI छात्र हितों को लेकर छात्र माँग पत्र में इंगित महत्वपूर्ण माँगों को पूरा कराने को लेकर प्रतिबद्ध है व निरंतर इसकी लड़ाई लड़ेगी। ज्ञापन सौपने के दौरान मुख्य रूप से आशीष चतुर्वेदी,विकास दुबे,राहुल यादव,शुभम् अहीरवार,अभिषेक शर्मा सहूत अन्य साथी उपस्थित रहे।