कैच द रैन कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर विमोचन एवं जल बचाने की ली शपथ

उमरिया। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र के द्वारा राष्ट्रीय जल शक्ति मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर विमोचन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिरासिनी इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर पवन संभर एवं प्रिंसिपल विजय महोबिया संबोधित करते हुए कहा कि जल ही जीवन है जल संरक्षण का संकल्प लें और इसका सदुपयोग करें, अपने आसपास बाग बगीचे लगाकर संरक्षित जल का सदुपयोग किया जा सकता है। अपने आसपास बाग-बगीचे लगाकर संरक्षित जल का सदुपयोग किया जा सकता है, इसके साथ ही किचन गार्डन लगा कर भी हम बेकार हो रहे पानी को उपयोग में ला सकते हैं, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को होने वाली पानी की किल्लत से निजात मिल सकती है, क्योंकि आज भी भारत में बहुत से ऐसे स्थान है जहां पीने के पानी के लिए भी लोग तरसते हैं और अगर हमें अपने भविष्य को इस दुर्दशा से बचाना है तो हमें बारिश की हर एक बूंद को संरक्षित कर उससे भूगर्भ में पहुंचाना होगा, जिससे भूजल स्तर बढ़ सकेगा और बारिश के जल को सुरक्षित करने के अनेक विकल्प हमें अपने आसपास भी दिखाई देते हैं, बस उन्हें सुचारू रूप से अपनाना होगा और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक नितिन बशानी,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हिमांशु तिवारी उत्कर्ष माथुर माथुर, पारस गौतम अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, शेवता यादव, नरेश प्रजापति, लक्ष्मी सिंह, राहुल खंडे, शिवकांत सोनी, शुभम सिंह राणा, शशांक सोनदिया, सोनाली कुशवाहा, श्रुति शुक्ला, रेखा सिंह, जसमीन सूर्यवंशी, प्रभा यादव, उमा प्रजापति, निशा सिंह, फिरदो खान, फोरोज़ एवं अन्य उपस्थित रहे।