आपकी कार से गिर रहा है ऑयल’: कोई यह बात कहे तो हो जाएं सावधान, कार से ऑयल गिरने का झांसा देकर पलक झपकते ही गाड़ी से सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के 3 सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

आपकी कार से गिर रहा है ऑयल’: कोई यह बात कहे तो हो जाएं सावधान, कार से ऑयल गिरने का झांसा देकर पलक झपकते ही गाड़ी से सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के 3 सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी।। कटनी जिले में कार से ऑयल गिरने का झांसा देकर चोरी करने वाले का गैंग सक्रिय है। पिछले दिनों में थाना कोतवाली इस तरह के मामले सामने आए हैं, जिनमें कार से तेल टपकने का इशारा कर लोगों को बातों में फंसाकर वारदात की गई हैं। वाहनों से ऑयल लीक होने का झांसा देकर चोरी करने वाले गिरोह का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने मुड़वारा स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सभी बलसाड़ गुजरात का होना बताए। पुलिस नें शातिर चोरों के कब्जे से चोरी गया मशरूका एवं कैमरा जप्त किया। पकड़े गए आरोपी
अमन पिता रमन जादव उम्र 19 वर्ष निवासी, राहुल पिता विश्वनाथ जादव उम्र 20 वर्ष उमरगांव गांधी , शंकर पिता हनुमंता गायकवाड़ उम्र 30 वर्ष सभी निवासी उमरगांव गांधी बाड़ी आजाद नगर जिला बलसाड़ गुजरात के है।।
इस संबंध मे कोतवाली पुलिस कों जानकारी मिल रही थी कि थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात व्यक्तियों के बारे में लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ लोग चार पहिया वाहनों की रैकी करते हुए उन्हें रोककर और वाहन से इंजन ऑयल गिरने का झांसा देकर अपनी बातों में उलझाकर कार में रखे बैग सामान को पार कर रहे है। इसी प्रकार की घटना की सूचना सुशील मिश्रा निवासी ग्राम टीकर थाना विजयराघवगढ़ द्वारा 05 अगस्त 2024 को थाना कोतवाली शिकायत दर्ज कराई गई कि ड्रायवर सुभाष पटवा के साथ ईको स्पोर्ट्स कार से कटनी आया था और थाना तिराहा के पास टिपटॉप कम्प्यूटर सेंटर में कम्प्यूटर सुधार करने देकर दिन में करीब 12.20 बजे महावीर स्टेशनरी के पास पहुंचा था कि एक 28-30 साल का व्यक्ति कार को रोका और इंजन से ऑयल गिरने की बात बोलने लगा तब थोड़ा आगे जाकर 25-30 साल के दो,और लड़के मिले और वे भी कार के बोनट से ऑयल गिरने का बोलने लगे। तब सुशील और ड्रायवर गाड़ी से नीचे उतरकर गाड़ी का बोनट खोलकर देखे तो इंजन से ऑयल नही गिर रहा था। फिर जैसे ही गाड़ी में आकर बैठे तो पीछे की सीट पर रखा पिठ्दू बैग जिसमें 25000 नगद व SBI और इबो की चैक बुक रखी थी.अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिए गए। मामले कि जांच पड़ताल शुरू की गईं। इसी प्रकार मनोज कुमार गर्ग निवासी अशोक कालोनी द्वारा 8 अगस्त 2024 को कोतवाली में सूचना दी गई कि जनरल इंश्योरेंस कंपनी में सर्वेयर का काम करता हूं। 4 अगस्त 2024 को सुबह 11.40 बजे कार टाटा टिगोर से मिशन चौक से बस स्टेण्ड तरफ काम से जा रहा था, आजाद चौक के पास करीब 30 साल का व्यक्ति कार को हाथ देकर रोका और कार से ऑयल गिर रहा है की बात कहाँ,फिर चांडक चौक में दो लड़को ने कार रोककर बोला कि इंजन से ऑयल गिर रहा है तब कार को रोककर देखा तो बोनट पर ऑयल पड़ा था जो इंजन से नहीं गिर रहा था। फिर बोनट बंद करके कार में आकर बैठा तो पीछे का दरवाजा खुला था और पीछे की सीट में रखा बैग जिसमें कैमरा रखा था सीट पर नही था। अज्ञात चोरों के द्वारा कैमरा कीमती 40000 रुपए का चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस नें सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज प्राप्त कर संदेहियों को चिन्हित किया गया और उनकी पता तलाश हेतु मुखबिर लगाए गए। 10 अगस्त 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि मुड़वारा स्टेशन के पास कुछ लोग संदिग्ध रूप से आने-जाने वाले वाहनों को रोकने का प्रयास कर रहे है। सूचना पर संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी करके पकड़ा और पूछताछ की गई सभी बलसाड़ गुजरात का होना बताए। पकड़े गए संदिग्धों का हुलिया कद काठी हुबहू कारों से आयल गिरने का झांसा देकर सामान चोरी करने वाले आरोपियों के जैसा होने पर उन्हें थाना लाकर पूंछताछ की गई तों आरोपियों के द्वारा थाना क्षेत्र में घटित दोनों चोरी की घटनाओं को मिलकर अंजाम देना स्वीकार किए। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया मशरूका एवं कैमरा जप्त किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपी बलसाड़ गुजरात राज्य के है जो अलग-अलग शहरों में घूम-घूम कर रैकी कर चोरी की घटनाओं को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम देते है और फिर शहर छोड़कर भाग जाते है। बाहरी होने के कारण सीसीटीव्ही फुटेज से भी इनकी पहचान कर पाना संभव नहीं हो पाता है। पुलिस नें आरोपी अमन पिता रमन जादव उम्र 19 वर्ष निवासी, राहुल पिता विश्वनाथ जादव उम्र 20 वर्ष , शंकर पिता हनुमंता गायकवाड़ उम्र 30 वर्ष सभी निवासी उमरगांव गांधी बाड़ी आजाद नगर जिला बलसाड़ गुजरात के है आरोपियों के कब्जे से 20500 रुपए नगद, 1 कैमरा कीमती 40000 रुपए , एटीम कार्ड, चैक बुक एवं दो बैग जब्त किया गया है।अंतर्राज्जीय चोरों गिरोह की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, सउनि. दिनेश सिंह बघेल, विजय गिरी, प्र.आर. अखण्ड प्रताप, अरूण पाण्डेय, नीरज तिवारी, अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, आर. अजय प्रताप, राहुल तिवारी, रोहित सिंह, बुधराज सिंह, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई, दिनेश सेन, मयंक सिंह एवं सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम से आर. देवराज सिंह एवं मृदुल की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed