16 किलों गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार,अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

0

16 किलों गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
कटनी।। अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने व अवैध मादक पदार्थों का कारोवार करने वालों पर नजर रखते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा द्वारा स्टॉफ के साथ भ्रमण के दौरान पौंसरा बॉयपास में वेयर हाउस के पास दो व्यक्ति ट्राली बैग और बैग लिए हुए था। दोनों व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर जाने का बहाना बनाने लगे। जिन्हें रोककर नाम पता पूछने पर सुरेन्द्र सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी ननौरा पोस्ट पीपट जिला छतरपुर एवं सत्या मेहर पिता वृंदावन मेहर उम्र 37 वर्ष निवासी पुरूमुण्डा थाना मोनीमुण्डा जिला बौद्ध उड़ीसा का होना बताए। दोनों व्यक्तियों का आचरण संदेहास्पद प्रतीत होने पर साथ में लिए हुए ट्राली बैग एवं बैग की चैन खोलकर देखा तो दोनों बैग में अलग-अलग 09 पैकेट व 07 पैकेट खाकी रंग की सैलो टेप से लिपटे मिले, जिन्हें खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। मौके पर ही विधि अनुसार कार्यवाही की गई। आरोपी सुरेन्द्र सिंह के कब्जे से 8.475 किलों ग्राम गांजा एवं आरोपी सत्या मेहर के कब्जे से 7.036 किलों ग्राम गांजा दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 15.511 किलों ग्राम गांजा कीमती 160000 रूपये का जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गईं। आरोपियों से गांजा के स्त्रोत के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। आरोपियों कों पकड़ने मे थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड अंकित मिश्रा, सउनि. प्रहलाद पैकरा, दीपेन्द्र शर्मा, अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, नीरज पाण्डेय, मनोज पटेल, राहुल तिवारी, मनु त्रिपाठी, अजय प्रताप सिंह, अनमोल, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई, दिनेश सेन, मयंक सिंह की विशेष भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed